जीवन, बनाने वाले की एक रचना है, अब उसे सहेजे या बर्बाद कर दें।
.

दोस्तों आप सभी का स्वागत है, आज मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपसे कुछ कहने आया हूं

समय आपका भी कीमती हैं और मेरा भी तो ज्यादा बातें नहीं करूंगा चंद पंक्तियां हैं जो मैं आपके सामने रखना चाहता हूं

जब बख्शी गई जिंदगी इंसा को

तीन नियामतों से नवाजा गया

सेहत समयऔर बुद्धि

परिस्थितियों को चुनने का

हक ना था इंसा को 

पर मिली नियामतों के सहारे 

कई कमाल कर गए, करने वाले।

दोस्तों यदि आपको मेरी यह पंक्तियां आपके दिल को छू गई हो तो जरूर दूसरों के साथ इसे शेयर करियेगा

यदि नहीं भी, तब भी मैं और भी बेहतर करने की कोशिश करूंगा कि आपको इसी तरह नए-नए विचारों से अवगत कराता रहूँ। 

धन्यवाद आभार 

 

Scroll to Top